मोमासर की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई, इतने मिले पॉजिटीव
मोमासर में कल हुई कोरोना जाँच शिविर की रिपोर्ट आ गयी है। कल हुई 34 लोगों की जांच में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमे 6 लोग मोमासर के और एक भानुदा का है।
हालांकि ये अच्छी खबर है कि संक्रमित कम मिले है, लेकिन इसका मतलब ये नही है कि हम लापरवाही शुरू कर दे। अभी कोरोना गया नही है इसलिए सावधानी जरूरी है
वार्डवार सूची कुछ ही देर में