बज्जू के प्रमुख स्थानों पर बीओबी बैंक व आरएसएस ने किया सेनेटराइजेशन
*बज्जू के प्रमुख स्थानों पर बीओबी बैंक व आरएसएस ने किया सेनेटराइजेशन*
बज्जू : बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बज्जू एवं आरएसएस के स्वयंसेवको ने सोडीयम हाइपोक्लोराइट द्वारा बज्जू के प्रमुख स्थानों पर छिड़काव किया।
बीओबी शाखा प्रबंधक महेश भाटी ने बताया कि हर एक संस्था और व्यक्ति को मानव कल्याण के लिए अपना योगदान देने से विश्व का कल्याण होगा। हमारी बैंक सामुदायिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है।
आरएसएस के सन्दीप सारण ने बताया कि संघ का स्वयंसेवक अपने जीवन मे राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत होकर आपदा के समय अग्रणी रहने का भरसक प्रयास करता हैं। इस आपदा में भी काढ़ा पिलाना, मास्क व सेनेटराइजेशन वितरण करना, वैक्सीन एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाना तथा राजकीय अस्पताल में जरूरी चिकित्सा उपकरण की मदद करना इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं।
संघ परिवार के विविध संगठन विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष जसराज सोनी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे से बज्जू के राजकीय अस्पताल, कोरोना आइसोलेशन बिल्डिंग, बीओबी बैंक, एसडीएम व तहसील कार्यालय, पुलिस थाना व पंचायत समिति के अलावा मुख्य बाजार के दोनों साइड साइड की दुकानों को सेनेटराइज किया गया।
इस दौरान राधेश्याम पूनियां, पवन बिश्नोई, सतपाल सियाग, पाबूराम डूडी, राजाराम भाम्भू, राजेन्द्र भादू, झंवर जैन, अनोपचन्द रॉयल, राकेश गोदारा व महेंद्रसिंह तापु उपस्थित रहे।