बीकानेर – आज पहली लिस्ट में इन क्षेत्रों में आए कोरोना पॉजिटीव
बीकानेर में कोरोना पाॅजिटिव लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव मिलें है। अभी मिलें 549 कोरोना पाॅजिटिव इन क्षेत्रों से
कादरी काॅलोनी, बड़ा बाजार, गोगा गेट, बेसिक कोलेज, पारिक चौक, गिन्नाणी, पुलिस लाइन, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुभाष पुरा, तिलक नगर, अंत्योदय नगर, सेवकों का चौक, सूरसागर के पास, तिलक नगर, चुनघरों का मोहल्ला, रामपुरा बस्ती, पवन पुरी, कैलाशपुरी, रिदमलसर पुरोहितान, रानी बाजार, फड बाजार, नाल बड़ी, भीनासर, राणीसर बास, महिला थाना के पास, नोखा, रथखाना, कोलायत, सादुल कॉलोनी, श्रीडूंगरगढ़, मूंडसर, केके कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, रामसर, बड़ा बाजार, सुदर्शना नगर, सिविल लाइन, कमला कॉलोनी, कानासर, बीएसएफ केंपस, शास्त्री नगर, पाबू बारी, लालानी व्यासों का चौक, रांगड़ी चौक, जस्सोलाई, तेलीवाड़ा, हमालों की बारी, लक्ष्मीनाथ जी घाटी, कला पेट्रोल पंप, पिथरासर, भोलासर, माल गोदाम, पुरानी जेल रोड, चांदमल बाग, दियातरा, विश्वकर्मा गेट, उस्ता बारी के अंदर, कालू , मोदी का बाड़ा , नौरंगदेसर, बीछवाल इंडरिगल एरिया , बद्रासर, चौपड़ा बाड़ी, सारण पेट्रोल पंप, पूगल रोड़, कोठारी हॉस्पिटल के पास, बंगला नगर, करमीसर, सब्जी मंडी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, धोलेरा, मुक्ता प्रसाद नगर, बेसिक कॉलेज के पास, रेलवे कॉलोनी, ऊनमंडी, चौखटि फाटक, जेतपुरा, लूणकरणसर, सागर रोड़, नोखा, दंतोर, वृंदावन एनक्लेव, चुंगी चौकी, समता नगर, खारी चारणान, निखिल नगर सर्वोदय बस्ती, सुजानदेसर, बरसिंगसर, चौधरी कॉलोना, गोगा गेट, नोखा रोड, किसमीदेसर, रामदेव नगर, बच्छासर, गोपेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी, कैलाश धोरा, गड़सीसर रोड़, रामपुरिया हवेली, मिलिट्री हॉस्पिटल, कुम्हारों का मोहल्ला, बागड़ी मोहल्ला, शीतला गेट, ठठेरा का मोहल्ला, बेनीसर बारी, नौरंगदेसर, मेघा सर, गांधी कॉलोनी , शिवबाड़ी , रेलवे कॉलोनी, जैसलसर रोड़, शास्त्री नगर, बापू कॉलोनी, मयूर विहार, इत्यादि क्षेत्रों से आए सामने।