♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जनपद सीईओ देवरी ने किया विभिन्न पंचायतो का निरीक्षण

ग्राम पंचायतो मै जाकर कराया जनता कर्प्यू का सख्ती से पालन

देवरी – जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढपाले व देवरी एसडीएम अमन मिश्रा के निर्देश पर देवरी जनपद पंचायत के सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन ने दिन शनिवार को गौरसामर महाराजपुर पनारी खखरिया नोरादेही झमारा आदि पंचायतो का निरीक्षण किया ।
इन पंचायतो मे कोरोना संक्रमित मरीज निकले है जिनकी मानीटिरिंग व जनता कर्प्यू व कोरोना कर्म्यू आदि का सख्ती से पालन कराने महाराजपुर थानाप्रभारी धन्नू सिंह ठाकुर व पूरी टीम के साथ पंचायतो मै जाकर गली मुहल्ला में फालतू घूम रहे लोग को खदेडा गया व लाउड स्पीकर से वोलकर इलाउंस कराया गया कि जनता कर्प्यू का पालन किया जाये बाहर कोई भी व्यक्ति फालतू घूमता या विना माक्स के दिखता है या ग्रामो मै भीड मै एकट्ठा या दुकान खोले मिलता है तो 188 धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी।
वही ग्रामो मै सीईओ ने पॉजीटिव मरीजो के घर जाकर उनकी स्वास्थ सबंधी जानकारी ली व सख्त निर्देश दिये कि बाहर न निकले घर मै ही कोरोनटाईन रहे दबाई या अन्य सामग्री की जरूरत पडे तो सीधे सचिव को फोन करे वो आपको उपलब्ध करा देगे आप लोगो को बाहर नही निकलना है ।
वही सचिवो को पंचायतो के निरीक्षण दौरान सख्त निर्देश दिये कि सभी पंचायतो मै औषधि केन्द्र व कोरोनटाईन सेंटर व भाप केन्द्र जल्द ही दो दिन मै प्रारंभ हो नही तो सचिवो व सह सचिवों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी व पंचायतो तथा ग्रामो से मैन सड़को पर जो लोग बिना माक्स के दिखे तो उनको फटकार लगाकर माक्स वितरित कर माक्स लगाने और घर मै ही रहने की समझाइस दी गई व पंचायतो मै शासन द्वारा जारी किलकोरोना सर्वे की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से जानकारी ली व सचिवो को निर्देश दिये कि आप लोग ध्यान रखे कि किसी भी प्रकार से कोई भी ग्राम मै सर्वे करने वाली महिला कार्यकर्ता से कोई ग्राम का व्यक्ति अभद्रता न करे यदि ऐसा कोई करता है तो सीधे पुलिस कार्यवाही करे तथा ग्रामो मै जो बिना माक्स के दिखे तो सीधा जुर्माना करे l


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000