सागर कमिशनर ने किया देवरी के गौरझामर का निरीक्षण
व्यवस्थित तरीके से लॉकडाउन व जनता कर्प्यू का पालन कराने पर देवरी प्रशासन की की सराहना
देवरी – दिन शनिवार को सागर संभाग के कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ला ने जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले के साथ सागर जिले की देवरी तहसील के ग्राम पंचायत गौरझामर का निरीक्षण किया जिसमे प्रदेश में शासन के निर्देश पर चल रहे किल कोरोना अभियान तहत ग्राम पंचायत गौरझामर मै किल कोरोना की जानकारी ली।
जिसमे बताया गया कि गौरझामर टीम द्वारा सर्वे में 25 संभावित संक्रमित व्यक्ति पाये गये जिन्हे कोरोना किट वितरित की जा चुकी है उसकी जानकारी ली गई लॉकडाउन व जनता कर्प्यू का अन्य विकास खण्ड की अपेक्षा देवरी में देखने मिला कि यहां पर लोग फालतू नही घूम रहे है व प्रशासन द्वारा संक्रमण की चैन तोडने जनता कर्प्यू व कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है जिसको देख देवरी प्रशासन की सराहना की व कहा कि जो लोग पॉजीटिव है या ज्यादा बीमार है या बाहर से आये हुये है उनको कोरानटाईन कराये व जो बाहर दिखे उसपर सख्त कार्यवाही की जाये देवरी केसली में राजस्व व अस्पताल के स्टाप की कमी पर कहा गया कि जल्द ही समस्या का निराकरण कराया जायेगा तथा गौरझामर पंचायत मै वने बापकेन्द्र औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अन्य सभी कार्य की समीक्षा की जिसमे देवरी प्रशासन द्वारा अच्छा कार्य करना पाया गया तो देवरी प्रशासन के सक्रियता को देख कोरोना महामारी में शासन के आदेश अनुसार सख्ती से कार्य कराने पर सराहना की गई।
इस दौरान देवरी एसडीएम अमन मिश्रा एसडीओपी पूजा शर्मा जनपद पंचायत सीईओ देवेन्द्र जैन एपीओ उदय भान सिंह गौरझामर थाना प्रभारी अरविन्द्र सिंह ठाकुर पंचायत सचिव सहसचिव सहित एनएन एम व आंगनवाडी कार्यकर्ताये उपस्थित रही