कोविड प्रोटोकॉल में हुआ मोमासर के भीयाराम प्रजापत का अंतिम संस्कार
मोमासर में कोरोना संक्रमण के चलते आज एक और मौत हो गयी। मोमासर निवासी भीयाराम प्रजापत पुत्र दीपाराम प्रजापत उम्र 80 वर्ष की कोरोना रिपोर्ट 25 अप्रेल को पॉजिटीव आई थी। उसके बाद उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था।
शुक्रवार को तबियत बिगड़ने पर मोमासर चिकित्सालय द्वारा श्री डूंगरगढ रेफर किया गया। इसके बाद इनको श्री डूंगरगढ में बने कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। भीयाराम का शव कोविड कीट में पैक करके दिया गया।
भीयाराम प्रजापत का अंतिम संस्कार शनिवार को कोरोना प्रोटोकॉल में किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल और लोगों में कोरोना को लेकर भय के कारण मृतक के शव को पूर्व सरपँच जेठाराम भामू और पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से श्मशान घाट पहुंचाया। जहाँ कोविड प्रोटोकॉल में अंतिम संस्कार किया गया।
मोमासर में कोरोना से कुछ दिनों पहले सम्पत प्रजापत की मौत हुई थी, भीयाराम प्रजापत सम्पत प्रजापत के ताऊ थे। इस तरह कोरोना से मोमासर में एक ही परिवार में ये दूसरी मौत है।