देवरी कोविड केयर सेंटर का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण देखी व्यवस्थाये
देवरी केसली कोविड सेन्टर एवं अस्पतालो मै हो समस्याओ के निराकरण करने का दिया आश्वासन
देवरी – कोविड महामारी की समस्या से लडने मध्यप्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव जिनको कोविड महामारी का जिला प्रभारी एवं मध्यप्रदेश का ऑक्सीजन व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है जिनने दिन शुक्रवार को सागर जिले की देवरी तहसील के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया जिसमे निरीक्षण दौरान वहां पर भर्ती मरीजो से मिले व डॉक्टरो से सेन्टर व अस्पताल मै हो रही समस्याओ के बारे मै जानकारी ली जिसका शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया व कोविड सेन्टर मै हो रही स्टाफ की कमी को लेकर दो बार्ड वॉय व दो स्टाफ नर्स की अस्थायी भर्ती करने का आदेश वीएमओ को दिया गया लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा लगातार मुख्यमंत्री जी को पत्राचार के माध्यम से व फोन लगाकर मुख्यमंत्री को देवरी की हो रही समस्या के बारे मै अवगत कराया गया था जिस बात को मुख्यमंत्री जी ने गंभीरता लेकर जिले के कोविड मंत्री व जिले के आला अधिकारियो को निर्देश दिये कि देवरी मै भी ध्यान देकर स्वास्थ सुविधा की सभी व्यवस्थाये करायी जाये व वहां का अन्य क्षेत्रो जैसे लगातार मानीटिरिंग कर निरीक्षण किये जाये जिसको लेकर दो तीन दिन से जिले के तीन बडे अधिकारी अपर कलेक्टर एडिशनल एसपी व जिला पंचायत सीईओ दौरा कर चुके है दिन शुक्रवार को मंत्री गोपाल भार्गव के देवरी कोविड सेंटर का दौरा करने पर देवरी विधायक हर्ष यादव ने धन्यवाद दिया एवं मांग की आपके क्षेत्र से लगा देवरी क्षेत्र है मंत्री जी से निवेदन है कि राजनीति से हटके जनहित मै देवरी क्षेत्र के देवरी केसली के कोविड सेन्टर व अस्पतालो मै स्वास्थ सुविधाये शीघ्र उपलब्ध कराने का निवेदन किया जिससे क्षेत्र के कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजो को सर्व सुबिधा के साथ उपचार उपलब्ध हो सके और उनकी जान बचाई जा सके