जिला पंचायत सीईओ ने केसली भ्रमण दौरान जनपद सीईओ के कार्य की स्थिति देख की सराहना
मध्यप्रदेश की एक मात्र केसली सीईओ ने किया कोविड सीईओ हेल्प लाईन नंबर 9755796497 जारी , मेसेज कर करे शिकायत हो रहा तुरंत निराकरण
देवरी – कोविड महामारी के कारण देवरी क्षेत्र स्वास्थ सुविधा एवं कोविड सेंटरो में अन्य व्यवस्थाओ की कमी को पूरा कराने एवं क्षेत्र की जनता के हित मै लगातार देवरी विधायक हर्ष यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्राचार द्वारा समस्या से अवगत कराया व फोन कर सभी समस्या से अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री ने मामला संज्ञान लिया तो सागर से जिले के तीन अधिकारियो ने देवरी एवं केसली के दौरा किये व क्षेत्र में स्वास्थ समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया गया ।
वही दिन शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढपाले ने जनपद पंचायत केसली के ग्राम पंचायत केसली का निरीक्षण किया वहां पर बने कोविड केयर सेन्टर का भी निरीक्षण कर डॉक्टरो से चर्चा दौरान वहां की समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया व जिला सीईओ द्वारा अन्य स्थानो पर भ्रमण दौरान जनपद पंचायत केसली पूजा जैन जो अपने कार्य शैली को लेकर लगातार चर्चा मै रहती है व ग्रामीण जन में अपनी अलग पहचान बनाने वाली व ग्रामीण जनो की मौके पर जाकर समस्या का हल करने वाली महिला अधिकारी सीईओ ने एक ओर नई मुहिम चलाई जो पूरे मध्यप्रदेश मै मात्र केसली जनपद पंचायत मै सीईओ द्वारा लागू की गई है।
सीईओ द्वारा कोबिड महामारी की समस्या को अपने जनपद अंतर्गत पंचायतो की ग्रामीण जनता के लेकर स्वयं के नंबर पर एक सीईओ हेल्प लाईन नंबर 9755796497 जारी किया जिसके बारे मै बताया जा रहा है कि इस नंबर पर अपनी कोरोना संबंधी सभी प्रकार की शिकायत को मेसेज कर के भेजा जाता है तो सीईओ द्वारा उस समस्या का तुरंत निराकरण किया जा रहा है ।
जिसकी बात सुनकर जिला पंचायत सीईओ ने केसली सीईओ के कोविड महामारी मै कार्य करने की स्थिति को देखकर सराहना की वह केसली ग्राम पंचायत मै सीईओ पूजा जैन द्वारा वाप केन्द्र खुलवाया गया जिसमे करीब तीन मशीने लगाई गई है वह केसली जनपद पंचायत की 56 पंचायतो मै पंचायत औषधि केन्द्र खुलवाये गये है ग्राम पंचायतो मै सभी ग्रामीणो को आयुर्विक दवाई जैसे अणुतेल होमोपैथिक व ग्लोयवटी की गोलियां वितरण कराई जा रही है वही आंगनवाडी कार्यकर्ता महिलाओ के चल रहे किल कोरोना सर्वे अनुसार ग्राम मै जिस व्यकित को कोरोना सबंधी लक्षण सर्दी जुखाम व बुखार आ रहा है तो उनको दवा किट वितरित की जा रही है ।
सभी कार्यो की जनपद पंचायत केसली की सीईओ द्वारा लगातार मानीटिरिंग की जा रही है व सभी सचिव सहसचिवों को सख्त निर्देश भी जारी किया गया है कि पंचायतो मै लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये व सभी सचिव अपनी पंचायत सेनेटाईज करवाये व जो ज्यादा बीमार व पॉजीटिव या कोरोन टाईन व्यक्ति पर विशेष रूप से ध्यान रखे कि वह वाहर घूमता न दिखे जो दिखे उस पर पुलिस कार्यवाही कराये व लाकडाउन का उल्लघंन कर फालतू घूमने वालो पर जुर्माना लगाये व केसली टडा ग्राम पंचायत मै सचिवो को खुली जेल बनाने के निर्देश भी दिये गये सीईओ द्वारा कोरोना महामारी मै सचिवो को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि जो भी लापरवाही करेगा या ग्रामीण जनता की समस्या का निराकरण नही करेगा तो मै उस सचिव पर सख्त कार्यवाही करूगी ग्रामीण जन को किसी भी प्रकार की समस्या नही होना चाहिये