आडसर में कोरोनाकाल में बेवजह घूमने वाले पर 5100 रु जुर्माना
गांव आड़सर में 11 बजे बाद पसरा सन्नाटा गांव में पिछले दिनो 16 कोरोना पॉजिटीव आने के बाद ग्रामीण पूरी सर्तकता बरत रहे है। गांव के मुख्य बाजार में सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कुछ दुकाने खुलती है बाकी दुकाने लगभग बन्द ही रहती है
गांव में बेवजह बिना मास्क घूमने वालो पर ग्रामीणो ने 5100 रू जुर्माना तय कर रखा है ।
ग्राम पंचायत ने दुकानो पर भीड़ लगाने बिना मास्क घूमने व तय समय बाद दुकाने खोलने व शटर बन्द करके अन्दर से सामान बेचने पर लगा रखा है पूर्ण प्रतिबंध।
मिल चुके है जिनमे से ग्रामीणों के अनुसार 4 रिकवर हो चुके है और 12 होम आइसोलेशन मैं है।