♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सीमाजन ने कच्ची बस्तियों में दिया जागरूकता का संदेश तथा मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए

 

वैक्सीन को लेकर भी किया आग्रह_

बज्जू:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीमाजन कल्याण समिति तहसील इकाई बज्जू ने बज्जू की कच्ची बस्तियों में जाकर लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुवे कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी । तथा वैक्सीन लगवाने को लेकर किया आग्रह ।
गुरुवार दोपहर मिठडिया सड़क किनारे बनी कच्ची बस्तियां जोगी व लुहारों के घरों में समिति के कार्यकर्ता पहुंचे व इनको मास्क , सेनेटाइजर वितरित किया । सीमाजन कल्याण समिति के सुखराम गोदारा ने बताया कि इन लोगो को कोरोना को हल्के में न लेने व इसके प्रति विशेष सावधानी रखने व कोविड वैक्सीन का टीकाकरण के बारे में समझाते हुवे टीकाकरण अवश्य लेने का सन्देश दिया इस दौरान इन लोगो को एक सौ मास्क व एक सौ सेनेटाइजर की बोतल वितरित की। तथा बताया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच करावे ।
कच्ची बस्तीयों में रह रहे लोगो को जागरूक करने पहुंचे सीमाजन कल्याण समिति के मदन श्योराण, बाबूलाल खत्री, पूनम खदाव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नरसिंह सोढा, संदीप सारण, सतपाल सियाग उपस्थित रहे ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000