♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ सहित प्रदेश में 48 नए न्यायालय ख़ोलने की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

श्री डूंगरगढ़ में अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय खोलने की स्वीकृति के लिए जन जागृति मंच श्री डूंगरगढ़ जिला बीकानेर के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बहुत-बहुत आभार ।जनता को न्याय मिलने में सुविधा होगी । क्षेत्र की जनता लंबे समय से ही श्रीडूंगरगढ़ मे अतिरिक्त जिला न्यायालय की मांग करती आ रही थी विभिन्न प्रकार के 550 केडर के पदों की स्वीकृति देने से बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 48 नए न्यायालय ख़ोलने और इनके लिए विभिन्न कैडर के 550 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट, बजट पर बहस तथा वित्त एंव विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान विभीन्न श्रेणी के न्यायालय ख़ोलने की घोषणा की थी।
इसी क्रम में बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा एंव जोधपुर में वाणिज्यक न्यायालय ख़ोलने की मंजूरी दी है। साथ ही जालौर, सिरोही, वेर, श्री डूंगरगढ, नैनवां, सरदारशहर, नसीराबाद, कठूमर, सादुलशहर, बेंगू, अनूपगढ़, नीम का थाना, गंगापुर सिटी में अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय ख़ोलने की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री ने दौसा, गोगुन्दा, बालेसर, पीलीबंगा, रावतसर, थानागजी, मुंडावर, खाजूवाला, हिंडोली, और छबड़ा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, टोंक, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनू, श्रीमाधोपुर, सोजत, सुमेरपुर, निवाई, गंगापुर, नोखा, संगरिया, लक्ष्मणगढ़, लोहावट, बाप, भोपालगढ़, बीदासर, सैंपऊ और बसेड़ी में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय और राजसमंद, पाली एंव अलवर में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000