मोमासर – 18+ टीकाकरण में दो दिनों में लगे 255 टीके, लेकिन मोमासर के सिर्फ 74
मोमासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18+ का कोविड टीकाकरण बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन 200 की टीकाकरण की बुकिंग में 128 लोगो ने पहला टीका लगवाया, लेकिन इसमें मोमासर के सिर्फ 40 लोग ही थे। इसी प्रकार आज दूसरे दिन 127 लोगों ने टीका लगवाया जिसमे मोमासर के सिर्फ 34 लोगों को इसका लाभ मिल सका। आलम ये ही कि वेक्सीनेशन के लिए बीकानेर जिले के अलावा जयपुर, सीकर, चूरू आदि जिलों से वैक्सीन के लिये मोमासर आ रहे है।
सबसे बड़ी बात ये है कि बाहर के ऐसे लोग भी बहुत है जो स्लॉट में बुकिंग तो करवा लेते है लेकिन वैक्सीन के लिए मोमासर आए ही नही। आशुतोष , विनय हर्ष, अभय शर्मा, मनीषा कंवर, लक्ष्य, सतीश कुमार ये कुछ ऐसे नाम है जिन्होंने बुकिंग तो करवा ली लेकिन आए नही। मोमासर सरपँच सरिता संचेती का कहना है कि ऐसे लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिये जो बुकिंग करवाकर आते नही है और बुकिंग फूल हो जाती है जिससे गॉंव वाले वैक्सीन का लाभ नही ले पाते है।
इस बारे में ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी संतोष आर्य ने बताया कि बीकानेर जिले से बाहर के लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे है, और आ भी नही रहे है जो गलत है। इस बारे उच्च अधिकारियो से बात की गई है जिसमे कहा गया है कि स्लॉट बुकिंग में ऐसा प्रावधान हो जिसमें दूसरे जिले का कोई भी व्यक्ति बुकिंग ना करवा सके ।