बीकानेर – पहली लिस्ट में मिले इतने पॉजिटीव, मोमासर सहित इन गांवों में मिले
बीकानेर में कोरोना का ख़ौफनाक दौर जारी है, जंहा आज बुधवार की पहली रिपोर्ट में 735 पॉजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । डॉ. मीणा ने बताया राहत की बात यह है कि इस वायरस के बढ़ते आंकड़ो के बीच इससे ठीक होने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है । बता दे, मंगलवार को एक दिन में ही 869 मरीज रिकवर हुए है, साथ ही मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की दर 30.20% से गिरकर 23.70% पर आ गई जो कि एक बड़ी राहत की खबर है ।
पहली लिस्ट में श्री डूंगरगढ क्षेत्र में मोमासर सहित आडसर, धीरदेसर चोटियां, तोलियासर आदि गांवों में पॉजिटीव मिले है।
पूरी खबर कुछ ही देर में