मोमासर – नही हो रही पर्याप्त कोरोना जांच, ग्रामीणों में आक्रोश, देखें वीडियो फ़ोटो
मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच को लेकर ग्रामीणों और कर्मचारियों में तीखी बहस बाजी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद भी जांच कम की जा रही है, और जो जांच करवाने आ रहे है उनका टेम्परेचर देख कर वापस भेजा जा रहा है।
ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच होगी तो जो कोरोना लक्षण वाले मरीज आ रहे है उन सभी की होगी वरना औपचारिकता करना जरूरी नही है
पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने बताया कि पिछले शिविर में भी यही किया गया था, गॉंव में 23 पॉजिटीव आने के बाद भी पूरे गांव में सिर्फ 20 लोगों की जांच की गई जिनमे से 10 पॉजिटीव आए थे।
कमलिया का कहना है जब दिखावे का ही शिविर करना है तो ऐसे शिविर की क्या आवश्यकता है। जांच कम करके आँकड़े दबाने से कोरोना नही कम होगा, बल्कि ज्यादा बढ़ेगा।
भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने इस बारे मे CMHO से बात की और स्थिति से अवगत करवाया तो CMHO ने आश्वासन दिया कि जांच करवा दी जाएगी, लेकिन स्थानीय स्तर पर ऐसा शुरू नही हुआ।
इस बारे में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव से बात करनी चाहिये लेकिन उन्होंने फ़ोन नही उठाया