अपर कलेक्टर व एडिशनल एसपी ने किया कोविड केयर सेटर एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
कोविड महामारी को लेकर देवरी खण्ड स्तरीय अधिकारियो के साथ ली बैठक
देवरी _ देवरी कोविड केयर सेन्टर व कोविड कंट्रोल रूम का दिन सोमवार को सागर जिले के अपर कलेक्टर अलकेश जैन व पुलिस विभाग के अतिरिक्त अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने निरीक्षण किया जिसमे वहां पर व्यवस्थाओ का जायजा लिया साथ ही वहां संक्रमित मरीजो के परिजनो से मिले और उनके मरीज को होने वाली समस्या के बारे मै जानकारी ली।
जिस दौरान सभी को आश्वासन दिया कि कोबिड सेंटर पर समस्त सुविधाये जल्द उपलब्ध कराई जायेगी किसी भी मरीज को समस्या नही होगी निरीक्षण के बाद सीधे एसडीएम समाकक्ष हाल मै पहुंचकर देवरी के खण्ड स्तरीय सभी विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमे SDM अमन मिश्रा द्वारा CCC की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया, एवं निकट भविष्य की तैयारियों के बारे में अवगत कराया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फीवर क्लिनिक एवं पॉजिटिव मरीज़ को दी जा रही मेडिकल किट के संबंध में अवगत कराया. गया वही पुलिस विभाग . SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि देवरी में कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जा रहा है साथ ही वाहर फालतू घूम रहे लोंगों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया. एवं संचालित किये जा रहे कोरोना कण्ट्रोल रुम की जानकारी भी दी गई।
देवरी प्रशासन द्वारा 50 बेड क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया..जिनमे बिना लक्षण वाले और जिनके यहा आईसोलेशन की सुविधा नही उनको रखा जायेगा। वही देवरी प्रशासनिक अधिकारियो ने देवरी नगर के जनप्रतिनिधि गण व सभी दलो के नेता समाज सेवीयो द्वारा आगे आकर सहयोग देने की बात बताई जिसको सुनकर अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा
देवरी प्रशासन तथा जनसहयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।