उपखण्ड अधिकारी ने बिकमपुर कोर कमेटी की बैठक ली , कहा एक भी घर सर्वे व स्वास्थ्य बीमा से छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा
शत प्रतिशत सर्वे व पंजीकरण करवाने के दिये निर्देश_
बज्जू:- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर ग्राम पंचायत बिकमपुर में सोमवार दोपहर उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ ने बिकमपुर कोर कमेटी की मीटिंग ली । जिसमे कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुवे ।
उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुवे इसे प्राप्त करने के निर्देश कोर कमेटी को दिए तथा साथ ही कोर कमेटी सदस्यों से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तरीको पर विस्तार से चर्चा की गई । तथा बिकमपुर ग्राम पंचायत के सभी घरों को कोरोना लक्षणों के मध्य नजर मेडिकल एवं कोर कमेटी के माध्यम से शीघ्र सर्वे करके रिपोर्ट रोजाना उपखण्ड प्रशासन को प्रेषित करने के आदेश दिए।
ग्राम पंचायत बिकमपुर में कोर कमेटी व उपखण्ड अधिकारी की आयोजित इस बैठक में बज्जू उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, पंचायत आरंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल बिश्नोई, मेल नर्स शिवदान , बीएलओ रतनलाल, राजेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता, लक्ष्मी, सीमा, पिंकी पंचायत सहायक जोगेंद्र सहित कोर कमेटी के सदस्यों ने इस मीटिंग में भाग लिया।