आडसर गाँव में लगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
चिकित्सा विभाग द्वारा श्री डूंगरगढ उपखण्ड के आडसर गाँव मे 45 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों का कोरोना बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें डॉक्टर मनीषा, कम्पाउंडर पन्नालाल, एएनएम सरोज, बजरंग लाल बिस्सू ने अपनी सेवाएं दी।
सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी ने बताया कि गाँव में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आव्हान किया गया है। बेवजह घूमने वालों के लिए जुर्माना तय किया हुआ है।
ग्रामीणों से आग्रह है कि जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले, एंव कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें।