महामारी में योगाभ्यास को आवश्यक सेवाओं में शामिल करें – योगगुरू ओम कालवा
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर भारत जोन प्रभारी राजस्थान योगगुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया वर्तमान समय में अपने देश में एक वायरस जनित महामारी का प्रकोप पुरी मानव जाति पर फैल रहा है जिसमें समस्त मानव जाति ना केवल शारीरिक रूप से अपितु मानसिक एवं भावनात्मक रूप से कमजोर होती जा रही है इस कारण बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा रही है सम्पूर्ण विश्व में किये गये वैज्ञानिक शोधो से ज्ञात हुआ कि नियमित योगाभ्यास ( आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग मुद्रा, योग निद्रा ) करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है ।
अतः निवेदन है कि देशहित, लोकहित, मानव समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए योग को आवश्यक सेवाओं में शामिल करें एवं योग शिक्षको को भी कोरोना योद्घा के रूप में मान्यता मिले। महासंघ द्वारा देश भर में ज्ञापन अभियान चलाया गया जिसमें सभी विभागों को अवगत करवाया गया है।