मोमासर में कल लगेगा कोरोना जांच शिविर
बीकानेर के मोमासर गॉंव में कोरोना जाँच शिविर का आयोजन मंगलवार 4 मई को किया जाएगा। मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि कोरोना के लक्षण वाले ग्रामीण अपनी कोरोना जांच शिविर के करवा लेवें।
मोमासर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में झुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों की संख्या भी गाँव मे बढ़ रही है। ऐसे में जरूरी है प्रशासन कोरोना जांच बढ़ावा दे। पिछले शिविर में सिर्फ 30 लोगों की जांच की गई, जिनमे से मोमासर के सिर्फ 20 लोग थे, जिनमे से 10 कोरोना पॉजिटीव पाए गए।
ग्रामीणों से निवेदन है घर मे रहे सुरक्षित रहे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें