मोमासर की 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को मोमासर के 20 ग्रामीणों के जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटीव आने के बाद शनिवार को गाँव की एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। मोमासर के वार्ड 9 निवासी 55 वर्षीय राधा देवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला ने अपनी कोरोना जांच लखासर में करवाई थी।
आज सुबह आई जिले की लिस्ट में 518 कोरोना पॉजिटीव आए है जिनमे 24 श्री डूंगरगढ क्षेत्र के है।