बज्जू में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक काढ़ा शिविर में 2025 लोगो को काढ़ा पिलाया गया
*विहिप व सेवा भारती द्वारा हुवा आयोजन*
बज्जू:- कोरोना संक्रमण के चलते विश्व हिन्दू परिषद व सेवा भारती के सयुंक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू के आगे तीन दिवसीय आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण शिविर लगाया गया जो कि शुक्रवार को सम्पन्न हुवा इस दौरान बज्जू उपखण्ड क्षेत्र में आयोजित शिविरों में 2025 लोगो को काढ़ा पिलाया गया इन तीन दिनों के दौरान ।
इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने अस्पताल मैं आए मरीजों , परिजनों व बाजार पहुंचे ग्रामीणों, स्काउट दल, एनसीसी छात्रों व ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर काढ़ा पिलाया गया । सेवा भारती के कमलेश भाम्भू ने बताया काढा वितरण कार्यक्रम बज्जू उपखण्ड क्षेत्र के बज्जू में 1135 , आरडी 837 पर 440 , जागनवाला 355 , सन्तोषनगर 378 लोगो को तीन दिनो तक लगे इस आयुर्वेदिक काढा वितरण शिविर में पिलाया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संदीप सारण ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा व ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन व जागरूकता तथा काढ़ा बनाने की विधि बताई जा रही।
बज्जू में काढ़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान विहिप के जसराज सोनी, झंवरलाल जैन, आरएसएस के नरसिंह सोढा, संदीप सारण, सीमाजन कल्याण समिति के सुखराम गोदारा, मदन श्योराण, गगन महाराज, चन्द्र शेखर, गंगाविशन पूनियां, सतपाल सियाग, रघुवीर सिंह सोढा , धनराज , छिन्दरपाल,मोहनलाल, राजवीर,रामचन्द्र,, राजेन्द्र भादू, ने काढ़ा वितरण तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दी।