मोमासर – गाँव में प्रत्येक घर में कम से कम एक सदस्य की कोरोना जाँच होनी चाहिए- सरिता संचेती
मोमासर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और चिकित्सा विभाग द्वारा जांच कम के बारे के मोमासर सरपँच सरिता संचेती ने जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए गाँव मे जांच बढ़ाने की मांग की है।
सरपंच ने बताया कि जिला कलेक्टर को भेजे मेल में बताया गया है कि मौमसर में गुरुवार को हुई जांच शिविर में सिर्फ 30 लोगों की जांच की गई, जिनमे 20 मोमासर के थे और 10 आसपास के गांवों के, इन जांच रिपोर्ट में मोमासर में 20 में से 10 की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है, जो संक्रमण की गम्भीरता को दर्शाता है।
सरपंच ने अपने मेल में ये भी लिखा कि इस गुरुवार को लगे शिविर को महज औपचारिकता का शिविर बनाया गया और जो ग्रामीण जाँच करवाने के लिए आए उनमें से अधिकांश को टेम्परेचर चेक करके वायस भेज दिया। विभाग की ये उदासीनता गम्भीर परिणाम दे सकती है। विभाग द्वारा जाँच कम करके आँकड़े दबाने से कोरोना का प्रसार कम नही होगा ।
गाँव मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि गाँव मे सभी घरों में कम से कम एक सदस्य की कोरोना जाँच करवाई जावें। जिससे सही स्थिति का पता लग सके और कोरोना का प्रसार पर रोक लगाई जा सके।