मोमासर के इन क्षेत्रों में आए कोरोना संक्रमित
मोमासर में कल हुई कोरोना जांच में 30 में से 15 कोरोना संक्रमित मिले है। जिनमे वार्ड 14 निवासी 26 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय महिला, वार्ड 1 के 25 वर्षीय पुरुष, वार्ड 8 की 24 वर्षीय महिला, वार्ड 10 का 65 वर्षीय पुरुष, वार्ड 3 का 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड 18 से 23 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय पुरुष, वार्ड 16 से 53 वर्षीय पुरुष, आडसर में वार्ड 5 से 37 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरुष वार्ड 8 से 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।
मोमासर में कोरोना का संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है ये सोचनीय है। कुल हुई 30 जाँच में से मोमासर के ग्रामीण सिर्फ 20 थे जिनमें से 10 पॉजिटीव आए है। विभाग द्वारा जांच कम कर आँकड़े दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन जो रिपोर्ट आई है वो गाँव मे कोरोना की भयावता दर्शाती है।
उल्लेखनीय ये भी की इस रिपोर्ट में कल जिन दो लोगो को विभाग ने टेम्परेचर देख कर वापस भेज दिया था, बाद में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया के मौके पर पहुंचने पर इनको वापस बुला कर जाँच करवाई गई थी। इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अगर यहाँ ये कहा जाए कि विभाग जांच कम करके आँकड़े दबाने के प्रयास में कोरोना का प्रसार बढ़ने में सहायक बन रहा है तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।