" कोरोना महामारी में रामबाण है – योग " – योग गुरु ओम कालवा
” बचना है रोग से , तो जुडिये योग से “
श्री डुंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पीटल के योग एवं प्रेक्षाध्यान भवन में कोरोना वैश्विक महामारी में नियमित निःशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से देश वासियों को दे रहे हैं योग का प्रशिक्षण योग महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर भारत जोन प्रभारी राजस्थान योगगुरु ओम कालवा सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग शामिल करने के लिए प्रेरित कर आपातकालीन स्थिति में मानव सेवा का पुण्य कार्य कर रहे हैं।
कालवा ने बताया नियमित योगाभ्यास कोरोना वैश्विक महामारी में रामबाण साबित हो रहा है मानव फिर से प्राचीन योग संस्कृति की और लोट रहा है। तथा वायरस से बचने के लिए योग एवं प्राणायाम का विधिवत अभ्यास बहुत ही कारगर है। संयमित दिनचर्या, शुद्ध खान पान, सकारात्मक विचार वायरस से लड़ने के लिए उपयोगी मंत्र है डर से वायरस पैदा होता है आत्मविश्वास वैक्सीन का काम करती है।