वन्य जीव प्रेमी मूलाराम नायक को जीव रक्षा समिति ने सौंपी मोटरसाइकिल
जीवप्रेमी नायक क्षेत्र में जीवो के प्रति निस्वार्थ भाव से कर रहा है पुण्य कार्य
बज्जू:- गत पांच वर्षों से जीव रक्षा को लेकर निस्वार्थ भाव से पुण्य कार्य कर रहे खारिया पतावतन निवासी मूलाराम नायक के वन्य जीव रक्षा कार्य को देखते हुवे जीव रक्षा समिति बीकानेर ने जनसहयोग से मंगलवार सांय को एक मोटरसाइकिल भेंट की । शिक्षा शास्त्री संत आचार्य भागीरथ दास व रामाचार्य महाराज ने जीवप्रेमी मूलाराम नायक को बज्जू स्तिथ शुभंकर भवन बज्जू में मोटरसाइकिल की चाबी सौंपी ।
जीव रक्षा संस्था के सुनील गोदारा ने बताया कि जीवप्रेमी मूलाराम नायक क्षेत्र में वन्य जीवों की रक्षा को लेकर काफी समय से संघर्षत है उनके पास साधन का आभाव होते हुवे भी हमेशा जीवो के प्रति संघर्षत था जिसके चलते जीव रक्षा संस्था ने जनसहयोग से मोटरसाइकिल सुपुर्द की ।
इस अवसर पर जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणियां, आरएसएस के अशोक विजय, जिला प्रचार प्रमुख राधेश्याम पूनियां, सीमाजन के मांगीलाल भाम्भू, सुखराम गोदारा, अनोपचन्द रॉयल, करणाराम भादू, जसराज सोनी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रात्रि को शिकारियों की गाड़ी बरामद की :- मंगलवार सांय जीव प्रेमी मूलाराम नायक को बज्जू में जीव रक्षा समिति द्वारा मोटरसाइकिल देकर समानित किया गया जिसके बाद रात्रि को खारिया पतावतन की रोही में हिरण शिकारियों का पीछा करते हुवे शिकारियों की गाड़ी पकड़ी जिसमे हिरण का मांस भी बरामद की जिसकी कोलायत पुलिस को सूचना देकर नामजद शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।