देश में कोरोना का रक्तबीज रूप – एक दिन रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, 3646 की मौत
देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज सामने आए जबकि 3,646 लोगों की मौत (Corona Death) हो गई. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस (Corona Case) के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि WHO और UNICEF के सहयोग से भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं. महराष्ट्र में बेकाबू होते हालात को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भेज जा रहे हैं.
मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित कई राज्यों और शहरों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत का मामला उठाया था. अमेरिका के अलावा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस भी भारत को ऑक्सीजन से जुड़े उपकरण भेज रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के अलावा रूस से आने वाली मदद की पहली खेप भी गुरुवार को भारत पहुंचेगी.
दिल्ली में कोरोना का सितम, 24 घंटे में 25, 986 नए मामले आए
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25, 986 नए मामले सामने आए हैं और 368 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 99, 752 हो गई है. बीते 24 घंटे में 20, 458 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस समय दिल्ली में 53, 819 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 81, 829 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.39 % के आस-पास है.
महाराष्ट्र में 985 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तांडव कर रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 985 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 63,309 नए मामले दर्ज किए गए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बुधवार को इलाज के बाद 61,181 मरीजों को उनके घर भेजा गया. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,76,496 हो गई है.
यूपी में भी स्थिति बिगड़ी, 29,751 नए केस आए सामने
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 29,751 लोग संक्रमित हुए जबकि 265 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में 35,903 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक राज्य में 11 लाख 82 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 8 लाख 70 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,943 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 3 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
गोवा में कोरोना के 3,101 नए मामले सामने आए
गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,101 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 85,009 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 24 मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,110 पहुंच गई है. बुधवार को 839 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 65,070 पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 18,829 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.