मोमासर में कोरोना जांच शिविर आज, ग्रामीणों की जांचदर बढ़ाने की मांग
बीकानेर के मोमासर गाँव में कोरोना जांच शिविर का आयोजन 29 अप्रेल को किया जाएगा। गॉंव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना के सेम्पल लिए जायँगे
पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी से गाँव में कोरोना जांच दर बढ़ाने की मांग है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि जो प्रवासी पिछले दिनों मोमासर आए है वे सभी एंव गाँव के किसी भी व्यक्ति में कोरोना से जुड़े लक्षण दिखाई दे वे सभी अपनी अपनी कोरोना जांच अवश्य करवा लेवें।
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने भी सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि गांव में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में इसके प्रसार को रोकने के लिए जांच अवश्य कराएं। साथ ही विभाग से भी अनुरोध किया गया है कि जांच कम करके आँकड़े छुपाने से अच्छा है जांचदर को बढ़ाया जाए जिससे गॉंव में बढ़ते कोरोना को रोका जा सके
पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि चिकित्सा विभाग ने कोरोना के बढ़ते आकड़ो को कम दिखाने के लिए जांच कम करने का अघोषित नियम बना रखा है। इससे जहाँ कोरोना का संक्रमण अंदर ही अंदर बढ़ता रहता है जो आने वाले समय मे काफी घातक हो सकता है। श्री डूंगरगढ में पहले सप्ताह में तीन दिन कोरोना जांच शिविर लगाया जाता था जिसे अब सप्ताह में 2 दिन कर दिया गया है। इसलिए ग्रामीणों से अपील है ज्यादा से ज्यादा जागरूक बने और किसी मे भी कोरोना से जुड़े लक्षण है या कोई ग्रामीण पिछले दिनों बाहर से गाँव मे आया है तो अपनी जांच अवश्य करायें और कोरोना चैन तोड़ने का प्रयास करें। साथ ही घरों में रहें बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवाइजरी का पालन करें