अगर किसी भी कारण से मुड खराब हो तो ये तस्वीरें देखें, अच्छा महसूस करेंगे
वर्तमान में कोरोनाकाल चल रहा है, चारों और कोरोना के कारण भय और दहशत का माहौल है। ऐसे में सब चाहते हैं कि कहीं तो पल भर का सुकून मिल जाए. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो उदास होने की ज़रूरत नहीं. आपके लिए हम कुछ ऐसी फ़नी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देख कर आपका ख़राब मूड चुटकियों में सही हो जाएगा.
लंगूर को पकौड़े बनाते देखा है कभी?
ये जनाब तो अंगूर के नाम पर आम बेचते दिखाई दे रहे हैं.
टेलर को लगा, क्यों न इस गर्मी में एटीएम को ही अपनी दुकान बना लिया जाए.
इसे सेल्फ़ी किंग का अवॉर्ड मिलना चाहिए.
गर्मी भगाने का इनका जुगाड़ कैसा लगा?
लगता है ये साहब किसी शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
ट्रैफ़िक पुलिस को चकमा देने में महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं.
वहां क्या तलाश रहे हो भाई?
इसे कहते हैं असली ता ता थईया…
पेंटर ने Momos Corner को Mom बना दिया.
अब मूड कुछ अच्छा हुआ ना…….