बिसलेरी के विज्ञापन का शिक्षक संघ ने किया विरोध, देखें क्या है वीडियो में
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा श्री डूंगरगढ के तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां ने बताया कि बिसलेरी कम्पनी ने ऊंट और शिक्षक का विज्ञापन सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमे ऊंट को शिक्षक से ज्यादा समझदार दिखाया गया है। यह शिक्षक समुदाय को अपमानित करना है, जिसका राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील घोर विरोध करता है एंव कड़े शब्दों में निंदा करता है। कस्वां ने बताया की शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है एंव शिक्षक का अपमान बर्दाश्त नही किया जा सकता। अगर समय रहते कम्पनी ने शिक्षक वर्ग से माफी नही मांगी और विज्ञापन को बन्द नही किया तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रचार मंत्री प्रभाकर राजवंशी ने कहा कि शिक्षक के साथ बिसलेरी ने मटके के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर भी प्रहार किया है जो अनुचित है। सदियों से लोग मटके का पानी पीते आ रहे है, मटका हमारी संस्कृति की पहचान है।