त्रिपुरा पश्चिम के DM ने शादी समारोह रोकने के लिए मांगी माफी, मिला नोटिस, देखें वीडियो
पश्चिम त्रिपुरा के डीएम शैलेश कुमार यादव (DM Shailesh Kumar Yadav) ने मंगलवार को एक शादी समारोह को रोकने के लिए माफी मांगी है. ये शादी मानिक्या कोर्ट में हो रही थी. इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें शैलेश कुमार यादव काफी गुस्से में नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से बद्तमीजी से भी बात की और जबरदस्ती शादी से बाहर निकाल दिया . उन्होंने सभी को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शैलेश कुमार यादव ने माफी मांगी है और कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. वहीं सीएम बिप्लब कुमार देब ने इस मामले पर मुख्य सचिव मनोज कुमार को एक रिपोर्ट देने को कहा है.
सोशल मीडिया में वायरल त्रिपुरा के दो वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव काफी गुस्से में दिखाई दिए. मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाला. यहां तक कि डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लग रहे. काफी गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी मर्यादा की सीमा को पार करने लगी, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
Viral Video : Tripura West District Magistrate (DM) Dr Shailesh Kumar Yadav cracks down on marriage halls, arrests organizers for organising marriage function during night curfew in place. #CoronavirusIndia #Khabarhikhabar pic.twitter.com/iVEJS76QIZ
— Khabar hi Khabar (@weitiE3WP55c1uI) April 28, 2021
डीएम ने प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करने के लिए पुलिस के खिलाफ असंतोष भी व्यक्त किया. डीएम ने राज्य सरकार से पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) और कुछ ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की है, जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना करते देखा गया था.