राजस्थान – कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 121 मौत, 16089 नए मरीज मिले
राजस्थान में महामारी अब जान लीलने पर आ गई है। राज्य में मंगलवार को एक दिन में कोरोना से 121 मौतें हुई हैं। यह महामारी के इस साल का सबसे भयावह दिन है कि एक साथ संक्रमण से इतनी बड़ी संख्या में जानें गई हैं। तस्वीर और भी भयावह हो सकती है, अगर कोरोना प्रोटोकॉल पर अब भी सख्ती नहीं दिखाई गई तो। जोधपुर जिले में सर्वाधिक 22 मौतें हुई हैं तो जयपुर में 21 लोगों की जान कोरोना से गई है। दूसरी ओर सरकार और चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन सिर्फ हैल्पलाइन नंबर, हैल्प डेस्क, दवाइयों के वितरण की कमेटियां गठित करने में लगे हैं। धरातल पर क्या कुछ हो रहा है? इसकी गवाह यह मौतों की संख्या है।
एक्टिव केस डेढ़ लाख पार
मंगलवार के ही दिन मौतों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ गई है। यहां से 16089 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि इसकी तुलना में रिकवर सिर्फ 7726 लोग ही हुए हैं। आंकड़ों में इस बड़े अंतर के बीच कोरोना के एक्टिव केस 155182 हो चुके हैं। नए मरीजों की बात करें तो जयपुर और जोधपुर के बाद सर्वाधिक मरीज अलवर जिले से मिल रहे हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3289, जोधपुर में 1924, अलवर में 1358, उदयपुर 881, सीकर 750, कोटा 701, अजमेर में 630, पाली 501, हनुमानगढ़ 448, भीलवाड़ा 411, दौसा 395, बीकानेर 350, राजसमंद 350, सवाईमाधोपुर 322, चित्तौड़गढ़ 305, बांसवाड़ा में 280, सिरोही 276, बारां 271, डूंगरपुर 229, झालावाड़ 227, प्रतापगढ़ 214, श्रीगंगानगर 211, बाड़मेर 209, बूंदी 205, टोंक 188, जालौर 179, जैसलमेर 178, करौली 178, नागौर 178, झुंझुनूं 165, भरतपुर 139, चूरू 111, धौलपुर से 36 नए मरीज मिले हैं।
25 जिलों में कोरोना से मौत
जोधपुर में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 14, बीकानेर 8, कोटा 6, सीकर 6, पाली 5, अलवर 5, अजमेर 4, बाड़मेर 4, सिरोही 4, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, डूंगरपुर 2, झालावाड़ 2, झुंझुनूं 2, टोंक 2, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालौर, दौसा, चूरू, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।