♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

27 अप्रेल 2021 मंगलवार , जाने आज का राशिफल पण्डित श्रवण सारस्वत के साथ

वृषभ राशिफल : Queen of pentacles बच्चों की गतिविधियो के प्रति लापरवाह ना रहें. इस समय उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना और काउंसलिंग करना जरूरी है. बजट से ज्यादा खर्च ना करेंं, बेहतर होगा कि पारिवारिक मामलों में अपना योगदान अवश्य दें. उपाय: रामरक्षस्तोतर का पाठ करें
मिथुन राशिफल : Queen of swords व्यवसाय में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिन्हें पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी. साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने से उत्तम परिणाम मिलेंगे. ऑफिस में अकाउंट संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें. उपाय: गुलाबी वस्त्र धारण करें
कर्क राशिफल :Two of wands रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून पाने के लिए कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्यों के लिए अवश्य निकालें. इससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे. कोई भी दिक्कत आने पर आप येन-केन प्रकारेण अपना काम निकालने में भी सक्षम रहेंगे. उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें
सिंह राशिफल : Ace of wands दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं. इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें. किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में ना फंसे. खासतौर पर ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करेंं. उपाय : नारायण कवच का पाठ करें
कन्या राशिफल : Six of pentacles व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलेंगे तथा मेहनत के उचित परिणाम भी सामने आएंगे. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सावधान रहने की जरूरत है. जॉब में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें
तुला राशिफल : King of wands काम की अधिकता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे. युवाओं को अपने प्रेम संबंधों में दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है. उपाय: ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें
वृश्चिक राशिफल : seven of cups आपको अपनी प्रगति के साथ-साथ जो लोग आप पर निर्भर है, उनकी प्रगति के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है. अपने कामों से ध्यान हटाकर दूसरों की मदद ना करेंं, लेकिन दूसरों को यदि मदद की जरूरत है तो अपनी क्षमता के अनुसार मदद का हाथ बढ़ाएं. उपाय: लाल चंदन से तिलक करें
धनु राशिफल: Five of cups अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहना आपको सफलता देगा. नजदीकी संबंधियों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी. तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी. उपाय: गुड़ का दान करें
मकर राशिफल : The magician किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है. बेहतर होगा कि धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें. कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा. उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें
कुंभ राशिफल The fool युवा वर्ग को अपने कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. फैक्ट्री, इंडस्ट्री आदि से संबंधित व्यवसाय में नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. इसलिए वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखें. ऑफिस में चल रही किसी प्रकार की राजनीति से परेशान रहेंगे. उपाय: बगलामुखी साधना करें
मीन राशिफल : Four of pentacles उच्चाधिकारियों और सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके व्यवसाय में फायदेमंद साबित होगा. अपनी व्यावसायिक योजनाएं किसी से भी शेयर ना करें. आपको अच्छे आर्डर और अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं. उपाय: आनर का दान करें
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000