राजस्थान में कोरोना के 16438 नए मरीज मिले, 84 की मौत
राजस्थान में कोरोना महामारी से मौत का तांडव जारी है। संक्रमण दर बढ़ने की तुलना में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव के चलते मृत्युदर लगातार बढ़ रही है। राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना से 84 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह महामारी का सबसे क्रूरतम समय है, जब राज्य की चिकित्सा प्रणाली वैश्विक महामारी में लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रही। राज्य में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोरोना के 16438 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 146640 हो गए हैं। ऐसे में राज्य के अस्पतालों में मरीजों को इमरजेंसी तक में जगह मिलना मुश्किल नहीं, नामुमकिन हो चुका है। सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पताल भी अब यह दबाव नहीं झेल पा रहे। राज्य में ऑक्सीजन की कमी ने सारे दावों की पोल खोल दी है। अभी राज्य के अस्पतालों में इन मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं बची है।
अलवर में पहली बार विस्फोट
अलवर जिले में कोरोना विस्फोट देखा जा रहा है। यहां से लगातार नए मरीज 500 पार मिल रहे थे। अब सोमवार को पहली बार 1621 नए कोरोना मरीज मिले हैं। एक दिन पहले ही जिले से 1324 मरीज मिले थे और 24 अप्रेल को 891 मरीज मिले थे। जिले में संक्रमण की दर कम होने की बजाय, तेजी से बढ़ रही है। वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, कोटा 955, पाली 794, सीकर 778, भीलवाड़ा 701, बीकानेर 683, उदयपुर 668, अजमेर 640, बांसवाड़ा 605, राजसमंद 601, सवाईमाधोपुर 388, दौसा 354, हनुमानगढ़ 310, श्रीगंगानगर 230, चित्तौड़गढ़ 220, झालावाड़ 204, बाड़मेर 202, बारां 201, चूरू 179, जैसलमेर 176, जालौर 175, टोंक 150, प्रतापगढ़ 139, डूंगरपुर 134, नागौर 124, बूंदी 121, करौली 112, भरतपुर 101, धौलपुर 99, झुंझुनूं 95, सिरोही से 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
24 जिलों में मौतें
जोधपुर में 15, उदयपुर में 13, जयपुर में 11, बीकानेर 6, कोटा 5, सीकर 4, पाली 3, झालावाड़ 3, चित्तौड़गढ़ 2, डूंगरपुर 2, नागौर 2, राजसमंद 2, अजमेर 2, अलवर 2, बांसवाड़ा 2, भरतपुर 2, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, करौली, श्रीगंगानगर, दौसा, भीलवाड़ा और बारां में एक-एक मरीज की मौत हुई है।