मोमासर पंचायत में हुई आपात बैठक, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई फैसले
मोमासर ग्राम पंचायत में आज करोना की दूसरी लहर को देखते हुए जो मोमासर के जो हालात अभी हैं उनके लिए एक आपात बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता उपसरपंच जुगराज संचेती ने की। जिसमें सभी वार्ड पंच, ग्राम सेवक, पटवारी पीओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और चौकी इंचार्ज और प्रबुद्ध ग्रामीण की एक बैठक आज ग्राम पंचायत में रखी गई ।
जिसमें विस्तार से कोरोना से निपटने के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया और काफी कड़े फैसले लिए गए जिसमें शादियों में 50 से ज्यादा सदस्य बिल्कुल नहीं हो । कोरोना से हुई मृत्यु में घर पर बैठक नहीं हो ।
11:00 बजे के बाद कोई व्यक्ति या कोई दुकान खुली मिले तो से सख्ती से निपटा जाएगा। बाहर से कोई व्यक्ति मोमासर आ रहा है उसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी जाए उनको 14 दिन होम क़वारेन्टीन रखा जाएगा और पूरे परिवार पर निगरानी रखी जायेगी ।
मोमासर गांव में सेनेटराइज किया जाएगा। विशेषकर उन वार्ड में जिसमें पॉजिटिव आए हैं उसमे सैनिटाइजर किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर बेरिकेट्स भी लगाए जाएंगे। इमरजेंसी के लिए कोई भी सामग्री भामाशाह द्वारा रिजर्व में रखी जाए इसमें सभी ने सहमति जाहिर की।
मीटिंग के दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी एवं तहसीलदार ने पहुंच कर जायजा लिया उपखण्ड अधिकारी से मीटिंग के दौरान हुई चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताया । उपखण्ड अधिकारी ने और ज्यादा कड़ाई से निपटने की और ध्यान देने की जरूरत बताई।
सभी संबंधित व्यक्तियों को इसके लिए पाबंद किया गया । उपखण्ड और तहसीलदार ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । बैठक में
उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी तहसीलदार महावीर प्रसाद जी, पटवारी चन्द्र शेखर, ग्राम सेवक संजीव बुडानिया , चिकित्सा अधिकारी डॉ सीताराम यादव, पीओ राम लाल जाट, प्रभाकर राजवंशी, परमेश्वर गोदारा, बाबूलाल आर्य, मोमासर चौकी इंचार्ज रामनिवास मीणा, वार्ड पंच विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा, नथा राम मेघवाल, जयेश मेघवाल, सुरजा राम, गिरधारी लाल खटीक, बनवारी स्वामी, अर्जुन वाल्मीकि, कानाराम बावरी राजू शर्मा, बनवारी जोतकी, मुकेश नाई, बजरंग लाल सोनी, मनफूल गोदारा, सुरवी चैरिटेबल ट्रस्ट के जयचंद सेठिया इत्यादि लोगों ने भाग लिया।