मोमासर में कोरोना प्रसार रोकने के लिए सेम्पलिंग बढ़ाना जरूरी – कमलिया
मोमासर में कोरोना जांच शिविर लगाने एंव शिविर के अंतर्गत सेम्पलिंग बढ़ाने पर जोर देने की मांग जिला परिषद सदस्य रजनी कमलिया, एंव पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने जिला कलेक्टर एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी से की है।
मांग में लिखा गया है कि मोमासर में कोरोना संक्रमण की स्थित भयावह है इसके प्रसार को रोकने के लिए सेम्पलिंग बढाई जानी चाहिए साथ ही मोमासर में नियमित रूप से कोरोना जांच की व्यवस्था की जाए। जिससे गाँव मे कोरोना के प्रसार को काबू में किया जा सके। जब तक सेम्पलिंग नही बढाई जाएगी तब तक संक्रमण गाँव मे बढ़ता जाएगा जिसे बाद में रोकना मुश्किल होगा।