मंत्री जी के मीठे बोल – बालाजी महाराज को नारियल चढ़ा देना सब ठीक हो जाएगा
जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। संक्रमितों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। अस्पतालों में लगातार बेड्स की संख्या बढ़ाने के बावजूद सभी पूरी क्षमता से भरे हुए हैं। शहर में 18 अप्रैल के बाद से हर दिन 1,400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को यहां 1,412 नए मरीजों की पहचान हुई।
राजस्थान में 7 दिन में करीब एक लाख नए केस आए
राजस्थान में पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 7 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के 99,568 नए केस मिले हैं। इस दौरान संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी है। राज्य में 12 से 18 अप्रैल के बीच यह दर औसतन 14.80% थी, जो पिछले सप्ताह 19 से 25 अप्रैल के बीच बढ़कर 20.31% पर पहुंच गई। यानी इसमें 5.5% का इजाफा हुआ है।
प्रदेश में हर 5वां सैंपल पॉजिटिव
राज्य में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो हर पांचवां सैंपल पॉजिटिव आया है। एक सप्ताह के अंदर प्रदेश में कोरोना के 99,568 नए केस मिले हैं, जबकि इस बीमारी से 450 लोगों की जान चली गई। रविवार की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के अंदर अब तक के सबसे ज्यादा 15,809 केस आए हैं, वहीं 74 लोगों की जान चली गई।