♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अनोखी शादी – शादी का जोड़ा नही PPE कीट पहने अस्पताल पहुंची दुल्हन, कोरोना संक्रमित दूल्हे ने पहनाया मंगलसूत्र

कोरोना वायरस बेशक तेजी से देश में पैर पसार रहा हो, लेकिन लोगों के मन में पूरा विश्वास है कि वो एक न एक दिन कोरोना को हरा ही देंगे। कोरोना के इस काल में कई बदलाव देखने को मिले है। पहले कोरोना से लोग डरते थे, लेकिन अब लोग डर नहीं बल्कि महामारी के खिलाफ सावधानी बरत रहे है। देश के कई राज्यों में महामारी के वजह से लॉकडाउन जैसे हालात है। शादी-ब्याह को ही शर्तों के मुताबिक छूट दी गई है। इस बीच केरल के अलप्पुझा में एक अनोखी शादी देखी गई है। जिसमें दुल्हन ने शादी का जोड़ा नहीं बल्कि पीपीई किट पहनी हुई है।
कोरोना भी केरल की अभिरामी को पवित्र मुहूर्त पर शादी करने रोक नहीं पाया।
अभिरामी ने अपने कोरोना पॉजिटिव दूल्‍हे से शादी की। सावधानी बरतते हुए अभिरामी ने शादी के जोड़े के बजाय पीपीई किट पहनी और सरकारी अस्पताल को मंडप बना दिया। अभिरामी की शादी के लिए अस्‍पताल के कोविड वॉर्ड को मैरिज हॉल में तब्‍दील कर दिया गया। आपको बता दें कि दूल्हे सरतमोन एस ने अपनी मां और दुल्हन के एक संबंधी की मौजूदगी में वॉर्ड में दुल्हन अभिरामी को मंगलसूत्र और तुलसी की माला पहनाई।
दूल्हे सरतमोन की मां भी कोरोना पॉजिटिव है। प्रशासन के अधिकारियों की मदद से ये विवाह सम्पन्न हुआ है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि खाड़ी देश में काम करने वाले सरतमोन ने विवाह के लिए यहां आने के बाद खुद को आइसोलेशन में रख लिया था। शुरुआती 10 दिन में उसमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे, लेकिन सरतमोन और उसकी मां को बुधवार शाम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद की गई जांच में दोनों संक्रमित पाए गए। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों में ढिलाई न बरतने की अपील की है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000