सुबह की लिस्ट में फिर मिला मोमासर में कोरोना संक्रमित
मोमासर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही रही है। आज सुबह आई लिस्ट में मोमासर के वार्ड 19 की 37 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। श्री डूंगरगढ क्षेत्र में सुबह की लिस्ट में 22 पॉजिटीव मिले है जिनमे बेनिसर के 10, लखासर के 7, हेमासर के 6, गुसाइसर के 3, बरजांगसर के 2, इंदपालसर का 1, धीरदेसर चोटियां के 2, धीरदेसर पुरोहितान का 1, दुलचासर का 1, उपनी का 1, आडसर के 2, बाना का 1, पुनदलसर का 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
कोरोना ने अब गाँवों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है
वही मोमासर निवासी कालू सिंह का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि कालू सिंह का शव सुबह बीकानेर से मोमासर लाया गया। मोमासर में कोरोना से यह दूसरी मौत है।