बुरी खबर – मोमासर निवासी की बीकानेर में कोरोना संक्रमण से मौत
कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, रविवार को जहाँ 22 पॉजिटीव आए थे वही सोमवार को सुबह सुबह मोमासर निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी कालू सिंह पुत्र भींव सिंह उम्र 59 वर्ष वार्ड नम्बर 5 दिल्ली में कार्य करता था। तबियत खराब होने पर बीकानेर में भर्ती हुआ जहाँ कोरोना जांच में पॉजिटीव आया। बीकानेर में इलाज के दौरान कालू सिंह की आधी रात को मौत हो गयी।
मोमासर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि शव को मोमासर लाया जा रहा है, जहां कोरोना प्रोटोकॉल का अंतर्गत अंतिम संस्कार किया जाएगा।