राजस्थान – 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त लोगों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के उपजे हालात को देखते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करेगी. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
Rajasthan government has decided to vaccinate everyone above 18 years of age, free of cost: CM Ashok Gehlot pic.twitter.com/fMObHv5x5k
— ANI (@ANI) April 25, 2021
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है. इसका हेल्पलाइन नंबर 2225624, 2225000 है. इन नंबरों पर इलाज में आ रही किसी भी कठिनाई का निवारण किया जाएगा. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी.