राजस्थान में आज मिले 15809 नए संक्रमित, 74 की मौत
जयपुर। राजस्थान में ना संक्रमण दर में कमी आई है और ना ही मृत्युदर में। इतनी सी राहत जरूर है कि नए संक्रमितों की आंकड़े तीन दिनों से स्थिर चल रहे हैं। रविवार को राज्य में 15809 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़ी बात यह रही कि अलवर में कोरोना विस्फोट देखा गया और नए मरीजों की संख्या एक हजार पार कर गई। जबकि जोधपुर और कोटा में पिछले दिनों की तुलना में संक्रमण में कुछ कमी आई है। वहीं 74 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जबकि एक्टिव केस बढ़कर 136702 हो चुके हैं। यह मरीजों की वो संख्या है, जो संक्रमण से जूझ रही है और अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है। हर दिन की रिकवरी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। रविवार को जहां 15 हजार से ज्यादा मरीज बढ़ गए, उसकी तुलना में सिर्फ 6649 लोग संक्रमण से रिकवर हो पाए हैं। संक्रमण दर और रिकवरी में बड़ा अंतर होने से चिकित्सा सुविधाओं पर भार बढ़ा है।
तीन दिनों में आंकड़े स्थिर
बीते सप्ताह के इन आखिरी तीन दिनों की बात करें तो आंकड़ों में कमी नहीं आई, लेकिन खास बढ़ोतरी भी नहीं हुई। यानी संक्रमण दर एक सी बनी हुई है, हालांकि इसके कम होने की उम्मीद में सरकार से लेकर आम नागरिक तक हैं। शुक्रवार को राज्य से 15398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे और 64 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को 15355 संक्रमित मिले और 74 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को 15809 नए मरीज मिले और 74 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से अब तक 3601 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3145, जोधपुर में 1411, अलवर में 1324, उदयपुर में 1103, अजमेर 706, कोटा 701, पाली 667, सवाईमाधोपुर 609, सीकर 595, भीलवाड़ा 555, हनुमानगढ़ 517, बीकानेर 514, बांसवाड़ा 438, धौलपुर 371, चित्तौड़गढ़ 301, जैसलमेर 286, चूरू 244, डूंगरपुर 234, बाड़मेर 226, दौसा 214, सिरोही 195, प्रतापगढ़ 192, बारां 189, करौली 135, झालावाड़ 121, बूंदी 115, जालौर 115, राजसमंद 111, भरतपुर 99, नागौर 95, टोंक 95, श्रीगंगानगर 98, झुंझुनूं से 88 नए मरीज मिले हैं।
19 जिलों में मौतें
जयपुर में 13, जोधपुर में 12, उदयपुर में 8, कोटा में 7, पाली 6, सीकर 5, बीकानेर 5, सिरोही 3, अजमेर 2, बांसवाडा़ 2, झालावाड़ 2, चित्तौड़गढ़ 2, डूंगरपुर, झुंझुनूं, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अलवर, नागौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।