सम्भले – बीकानेर एसपी प्रीति के आदेश, सड़क पर कोई दिखाई दे तो लट्ठ मारें
बीकानेर की लेड़ी सिंघम पुलिस कप्तान SP प्रीति चंद्रा की अभी अभी एक ओडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें बीकानेर में सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। इस ओडियो में बताया गया है कि सभी थाना अधिकारी और CO सहित उचित कार्रवाई करें। लट्ठ बजाने है तो बजाओ, सख्ती बरतनी हैं तो बरतो लेकिन सुबह 11 बजे से कर्फ्यू है तो कर्फ्यू ही होना चाहिए। बैवजह घुमने वालों पर कंसे लगाम। वाहन जप्त करने हैं तो करो।