राजस्थान – कोरोना की नई गाइडलाइन आज सुबह से लागू, कल से निजी वाहन द्वारा नही जा सकेंगे दूसरे जिले में
जयपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन आज सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। आज सुबह 6 बजे फल और सब्जी और किरानें की दुकान खुलीं, यह दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुली रहीं। इसके साथ ही पेट्रोल पंप भी दोपहर 12 बजे तक ही खुले।
सोमवार से भी निजी वाहन चालक दोपहर 12 बजे तक पेट्रोल भरवा सकेंगे । वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। पुलिस के साथ-साथ होमगार्ड जवानों को भी गाइड लाइन की पालना में लगाया गया है।
इधर नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए पुलिस के गश्ती वाहन सुबह से फल सब्जियों, किराना के साथ ही आमजन से भी गाड़ीलाइन की पालना करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
कल से 1 जिले में दूसरे जिले जाने पर रोक
सोमवार शाम 5 बजे निजी यात्री वाहन 1 जिले दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे। इस दौरान केवल इमरजेंसी वाहनों को ही जाने की इजाजत दी गई है।
गाइड लाइन पर गफलत
वहीं दूसरी ओर कोरोना की नई गाइड लाइन को लेकर गफलत की स्थिति भी बनीं रही, दरअसल शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से जारी नई गाइड लाइन के लागू होने की सूचना 26 अप्रेल सुबह पांच बजे से की गई थी, जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में रविवार सुबह पांच बजे गाइड लाइन प्रभावी होने की सूचना थी। ऐसे में गाइड लाइन को लेकर प्रशासन के साथ ही आमजन भी गफलत में थे। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री गहलोत ने गफलत को दूर करते हुए आज से ही नई गाइड लाइन के प्रभावी होने को लेकर ट्वीट किया है।
इन पर लागू नई गाइड लाइन
सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक खाद्य पदार्थ, किराना, फल-सब्जी, आटा चक्की की दुकानें अब सोमवार से शुक्रवार तक रोज सुबह 6 से 11बजे खुलेंगे। पशुधन चारे से संबंधी दुकानें सुबह 11 बजे तक मंडियां फल-सब्जी फूल माला की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुलेंगे।
सब्जियां एवं फलों के ठेले, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा प्रतिदिन सुबह 6 से सुबह 11 तक ही होगा। इसके अलावा बैंक-बीमा और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन की सेवाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे चलेंगे। प्रोसेस फूट, मिठाई, मिष्ठान-बेकरी रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। निर्माण सामग्री सामग्री संबंधित दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी।