राजस्थान – कोरोना का तांडव जारी, आज मिले 15355 नए संक्रमित, 74 की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी में मौतों का तांडव जारी है। शनिवार को राज्य में 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई, ये 74 मौतें 22 जिलों से दर्ज की गई हैं। वहीं राज्य में 15355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि एक दिन पहले शुक्रवार को 15398 नए मरीज मिले थे, उसकी तुलना में शनिवार को यह संक्रमण दर स्थिर रही, लेकिन राज्य को राहत मिलने की बजाय लगातार लोग मुसीबत में हैं। कोरोना मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता का सरकार कितना ही दावा करे, लेकिन मौतें और घटती रिकवरी रेट इस दावे की पोल खोल रही है। साथ ही राज्य में अब 127616 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं। जोधपुर में पहली बार 2 हजार पार मरीज मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के लिए सभी चिकित्सकीय सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं। वहीं चिकित्सकों और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए भी यह मुश्किल समय है। मुश्किल समय से सतर्कता ही निकाल सकती है, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना से ही अब यह संक्रमण की चैन तोड़ी जा सकती है।
24 दिनों में 709 की मौत
कोरोना महामारी से अब तक राज्य में 3527 मौतें हो चुकी हैं। यह मार्च 2020 से अब तक महामारी से हुई मौत की संख्या है। जबकि अप्रेल के इन 24 दिनों में ही 709 मौतें हो चुकी हैं। एक अप्रेल को 4, दो अप्रेल को 2, तीन अप्रेल को 3, चार को 2, पांच को 12, छह को 13, सात को 12, आठ अप्रेल को 20 मौतें हुई। वहीं 9 अप्रेल को 12, दस अप्रेल को 18, 11 अप्रेल को 10, 12 अप्रेल को 25, 13 अप्रेल को 28, 14 अप्रेल को 29, 15 अप्रेल को 33 और 16 अप्रेल को 31, 17 को 37, 18 को 42, 19 अप्रेल को 53, 20 अप्रेल को 64, 21 को 62, 22 को 59, 23 अप्रेल को 64 और 24 अप्रेल को 74 मरीजों की मौत हुई है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3260, जोधपुर में 2015, उदयपुर में 1095, कोटा 962, अलवर 891, बीकानेर 669, अजमेर 640, भीलवाड़ा 605, सीकर 540, धौलपुर 441, बाड़मेर 409, सिरोही 310, हनुमानगढ़ 308, चित्तौड़गढ़ 298, राजसमंद 278, दौसा 261, डूंगरपुर 254, बांसवाड़ा 237, चूरू 232, श्रीगंगानगर 191, करौली 162, पाली 145, टोंक 123, नागौर 121, जैसलमेर 111, झालावाड़ 109, बूंदी 105, भरतपुर 101, सवाईमाधोपुर 101, प्रतापगढ़ 101, जालौर 99, बारां 95, झुंझुनूं से 86 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें
जोधपुर में 11, जयपुर में 9, पाली में 9, कोटा 8, उदयपुर 6, सीकर 5, करौली 3, झालावाड़ 3, बीकानेर 3, अलवर 2, अजमेर 2, बांसवाड़ा 2, भरतपुर 2, नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, हनुमानगढ़, जालौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।