राजस्थान – वीकेंड कर्फ्यू शुरू, शुक्रवार और शनिवार को सिर्फ ये ही खुला रहेगा बाकी सब बन्द
25 अप्रैल से राजस्थान में नई गाइडलाइन लागू होगी। आपातकालीन सेवाओं और चुनिंदा दफ्तरों को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं शनिवार और रविवार को दूध, डेयरी की दुकान, मंडियां, फल एंव सब्जियां, फूल माला की दुकानें, सब्जी एंव फलों के ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोबाइल वेन द्वारा विक्रय पर छूट रहेगी। इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेगी।
वीकेंड पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सब बंद
शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5.00 बजे तक पूर्ण रूप से “वीकेन्ड कर्फ्यू ” रहेगा। जिसमें आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल आने जाने, बैंकिंग सेवाएं, टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियां, निर्माण संबंधी गतिविधियां, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से आने जाने के अलावा अन्य आवागमन बंद रहेगा।