मोमासर में हुआ कोरोना जांच शिविर, कल आएगी रिपोर्ट
बीकानेर के मोमासर गाँव में शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया शिविर में 101 लोगों के सेम्पल लिए गए । इस सभी की जांच रिपोर्ट शनिवार शाम तक आएगी।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने कहा कि कोरोना पूरे देश मे विकराल रूप ले चुका है ऐसे में सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि अपने अपने घरों में रहे और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान भी कोरोना एडवाइजरी का पूर्ण रूप से पालन करें।