बीकानेर – दुकान खोलना भारी पड़ा, कटा चालान
राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की अवहेलना करना बीकानेर में एक दुकानदार को भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए आज सुबह केईएम रोड स्थित जैन मार्केट में एक मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान खोली। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर अचानक कोटगेट पुलिस पहुंची। जिसको देखकर संचालक हड़बड़ाहट में दुकान बंद करने लगा। इस पर पुलिस की ओर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई।