बीकानेर में आज सुबह फिर हुआ कोरोना विस्फोट
पहली रिपोर्ट में एक बार फिर बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सुबह आई पहली रिपोर्ट में करीब 460 पॉजिटिव मिले हैं। ये पॉजिटिव बीकानेर शहर के लगभग हर क्षेत्र से है। वहीं ग्रामीण हल्के भी अच्छे खासे चपेट में हैं।
बता दें कि इससे पहले दो दिन क्रमशः 840 व 802 पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में आज भी कुल आंकड़ा आठ सौ के आस पास पहुंचने की आशंका है। शाम को आने वाली दूसरी रिपोर्ट में आने वाले पॉजिटिव फाइनल आंकड़ा तय करेंगे, फिलहाल 460 पॉजिटिव का आंकड़ा जारी हो चुका है।