मोमासर – सम्भल जाएं अब भी, ये लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए,
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया, जिसके अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार ही बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गई।
लेकिन गांवों से लेकर शहरों तक इसकी खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है, कही दुकानों के आधे शटर खुले है तो कही शटर डाल के नियमो को तोड़ रहे है। ऐसा करके कही हम बीमारी को बढ़ाने में अपनी भागीदारी तो नही निभा रहे है।
फिलहाल देश के कोरोना को लेकर जो हालात है वो बड़े भयावह है, अस्पतालों में बेड नही है तो ऑक्सीजन खत्म हो रही है, मृत लोगो को जलाने के लिए भी लाइन में लगना पड़ रहा है। हम आपको डरा नही रहे है, सिर्फ सच्चाई से अवगत करवा रहे है जिससे आप समय रहते सम्भल जाये।
चिकित्सको का कहना है कि कोरोना का ये रूप बेहद खतरनाक है, मात्र 24 घण्टे में ये मरीज के फेफड़ो को पूरी तरह से खराब कर देता है। ऐसे में सुरक्षित रहना ही इसका इलाज है।
यहां कुछ फोटो प्रकाशित की जा रही है जो मोमासर जैसे छोटे से गांव में जहाँ कोरोना पूरी तरह अपनी दस्तक दे चुका है उसके बाद भी कोरोना गाइडलाइन को तोड़ा जा रहा है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं से खेलना नही है, लेकिन आगाह करना है अगर अभी नही सम्भले को कही ऐसा ना हो कि बाद में कोरोना सम्भलने का मौका ना दे।
हमारा प्रशासन से भी अनुरोध है कि जनता में इस बीमारी के प्रति जागरूक कर समझाए एंव सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना करवाई जाए।