मोमासर के कोरोना संक्रमित की सीकर में इलाज के दौरान मौत
बीकानेर जिले के मोमासर गाँव के 44 वर्षीय पुरुष की सीकर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मोमासर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि मोमासर निवासी सम्पत प्रजापत पुत्र बजरंग लाल प्रजापत उम्र 44 वर्ष को 17 अप्रेल को तबियत खराब होने पर सीकर के चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहाँ 17 अप्रेल को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई। इलाज के दौरान 21 अप्रेल को सुबह 3 बजे मौत हो गयी
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर यादव ने बताया कि संक्रमित का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का अंतर्गत किया गया।
कोरोना वर्तमान में अपने विकराल रूप में है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है। खबर ही खबर सभी ग्रामीणों से निवेदन करता है कि घरों में रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें । बच्चो को घरों में रखें बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। क्योंकि कोरोना का ये स्ट्रेन बेहद खतरनाक है।